हैलो दोस्तों हमारे दिल की बातें आपके दिल तक पहुंचाने के लिए एक नई पोस्ट लेकर हाजिर हैं मैं आप सभी का स्वागत करती हूं हमारी उसी चैनल पर तो चलिए शुरू करते हमारी आज की पोस्ट।
एक रात एक पप्पू अपनी बेगम के साथ छत पर सो रहे थे।
अचानक बेगम साहिबा रोमांटिक मूड में बोली :
सुनो जी आजकल आप तो मुझे किस भी नहीं करते।
पप्पू : अरे डार्लिंग, समझा करो मैं तुम्हें अभी किस नहीं कर सकता।
बेगम(हैरानी से) : ऐसा क्यों।
पप्पू : अरे वो तुम्हारी छोटी बहन का निक़ाह होने वाला है न।
बेगम : हां तो इससे हमारे किस का क्या लेना देना।
पप्पू : अरे तो मैं आज कल उसे किस की प्रैक्टिस करा रहा हूं न।
(उसके बाद फिर पप्पू के होंठों से खून निकलते देर नहीं लगी)
एक औरत (दूसरी औरत से) :
मेरे पास गाड़ी है, बंगला है, बैंक बैलेंस है,
तेरे पास क्या है?
दूसरी औरत (बड़े ही शांत स्वर में) :
मेरे पास 20 साल पहले शादी में
सिलवाया हुआ सूट है,
जो अभी तक मुझे फिट आता है।
तीन गप्पी दोस्त आपस में बातचीत कर रहे थे !
पहला बोला :-- ' मैंने एक बार किक मारी तो फुटबॉल 100 मीटर ऊपर तक चली गई थी !"
दूसरा बोला :-- " और मैंने एक बार किक मारी थी, तो फुटबॉल दसवीं मंजिल की छत पर जा गिरी थी !"
तीसरा बोला :-- " यह तो कुछ भी नहीं है,
एक बार मैंने फुटबॉल को किक मारी, तो वह गायब हो गई ! कुछ दिन बाद ऊपर से जमीन पर आ गिरी, उसके साथ एक चिट लगी थी और लिखा था कि..
अगर यह फुटबॉल दोबारा चांद पर आई तो हम वापस नहीं करेंगे !"